ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ व जीआरपी ने शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल एवं उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी साथ आरक्षी सर्वेश यादव एवं जीआरपी के सिपाही देवकाण्डेय तिवारी के द्वारा स्टेशन गश्त के दौरान निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब तस्करों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।










अभियान के दौरान शाम के समय 4 बजे गाड़ी संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस से एक व्यक्ति भारी वजनी पिठ्ठू बैग लेकर भागता नजर आया। जिसे सभी बल सदस्यों द्वारा प्लेटफार्म नंबर एक पर घेरकर पकड़ा गया तो उसके पास से पिट्ठू बैग में 06 महंगी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसमें प्रत्येक की क्षमता 750 ml, पकड़े गए व्यक्ति का नाम उज्जवल कुमार जो सिविल कोर्ट दानापुर का रहने वाला बताया। बरामद शराब एवं गिरफ्तार व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी को सुपुर्द किया गया

