OTHERS

विश्व कैंसर दिवस पर डॉक्टर दिलशाद एवं डॉक्टर खालिद ने लोगों को किया जागरूक 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

विश्व कैंसर दिवस पर साबित खिदमत अस्पताल परिसर स्थित कार्यालय में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में सैकड़ों मरीजों के साथ डॉक्टर दिलशाद आलम सहित डॉक्टर खालिद और अन्य स्टाफ ने मिलकर कैंसर के रोकथाम पर विशेष विचार रखें।

 

डॉ दिलशाद ने कहा कि आज के दिन लगभग 10 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन आवश्य लेना चाहिए। भारत में ओरल कैंसर सहित ब्रेस्ट कैंसर लगातार फैल रहा है इस रोकथाम के लिए जरूरी है कि समय पर व्यायाम करें समय पर खाना खाएं उचित नहीं मिले हरी सब्जियों का सेवन करें।

 

वही डॉक्टर खालिद ने कहा कि ओरल कैंसर से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है इसमें चाहिए कि तंबाकू का सेवन कम करें सिगरेट स्मोकिंग की आदत ना  डालें और हाइजीन में सुधार की जरूरत है।  मौके पर नजमा फुलवंती, नासिर, हामिद, विष्णु कांत, बदमी एजाज़ कुरैसि यसमिं, गीता देवी, सैदन निशा, धर्मेंद्र, शर्मिला, रमाशंकर भारती, देब ठाकुर, नसिना खातून, नसीम सहित अनेको लोग उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button