OTHERS

इंटर कॉमर्स में जिला टॉपर बनी रागिनी वर्मा, स्नेहा राय दूसरे स्थान पर, सीए बनना है लक्ष्य

सिन्हा कॉमर्स क्लासेज बाबा नगर के छात्र छात्राओं ने इंटर कॉमर्स में किया बेहतर प्रदर्शन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को 12वीं साइंस आर्ट्स एवं कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। तीनो सब्जेक्ट्स में राज्य स्तर पर लड़कियों ने बाजी मारी है। वही बक्सर जिला में कामर्स विषय में भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर लड़कियों ने अपना स्थान बनाया है जिसमे एमपी हाई स्कूल  की रागिनी वर्मा जिला टॉपर रही वही द्वितीय स्थान कामेश्वर सिंह प्लस 2 उच्च विद्यालय डुमरांव की स्नेहा कुमारी राय ने जगह बनाया एवं तृतीय स्थान पर एमपी हाई स्कूल की श्वेता कुमारी ने जगह बनाया है। छात्राओं की सफलता पर इनके परिवार में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।
जिला में सेकेण्ड स्थान प्राप्त करने पर स्नेहा को मिठाई खिलाते परिजन व मौजूद शिक्षक 

 

 

शहर के बांग्ला घाट निवासी अजय कुमार वर्मा एवं मधु देवी की पुत्री एमपी हाई स्कूल बक्सर से रागिनी वर्मा ने 446 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर इंटर कॉमर्स में टॉपर बनी है। रागिनी ने बताया कि आगे सीए बनना चाहती है वहीं उन्होंने बताया कि बड़ी बहन श्रुति वर्मा ने बी कॉम कम्प्लीट कर ली है एवं अभी छोटी बहन श्रेया वर्मा एवं अभिषेक वर्मा अपनी पढाई कर रहे है। दूसरी तरफ जिले के सिमरी निवासी श्रीप्रकाश राय एवं प्रेमलता देवी की पुत्री स्नेहा राय कामेश्वर सिंह प्लस 2 उच्च विद्यालय डुमरांव की छात्रा ने 443 मार्क्स प्राप्त कर जिले में दूसरे स्थान पर है। स्नेहा ने बताया की वो आगे सीए बनना चाहती है। मेरे पिताजी पतंजलि स्टोर सिमरी में चलाते है और मां गृहिणी है। वही बड़ी बहन संगीता राय मेडिकल की तैयारी कर रही है जबकि छोटा भाई प्रिन्स राय मैट्रिक का परीक्षा दिया है। स्नेहा ने बताया की कॉलेज की पढाई के अलावा ऑनलाइन क्लास कर ये मुकाम हासिल कर पायी हूँ। वही तीसरे स्थान पर चरित्रवन के अमरेंद्र कुमार गुप्ता एवं नीलम देवी की पुत्री श्वेता कुमारी ने एमपी हाई स्कूल से 441 अंक प्राप्त किया है।

 

शहर के बाबा नगर स्थित सिन्हा कॉमर्स क्लासेज के भी छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसमे अधिकतर छात्र छात्राओं  कहा कि आगे सीए बनना चाहते है। सभी छात्र छात्रो की सफलता पर सिन्हा कॉमर्स क्लासेज के निदेशक वरुण कुमार सिन्हा ने सबको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए है।

अंकिता कुमारी

छात्रा अंकिता कुमारी ने 403 मार्क्स प्राप्त किया है। अंकिता महाराजा कॉलेज आरा से पढाई कर रही थी जो मझरिया के अजित कुमार चौबे की पुत्री है। अंकिता ने बिजनेस स्टडी में सबसे अधिक 87 मार्क्स प्राप्त किया है। आगे सीए बनना चाहती है।

रौनक कुमार

रौनक कुमार ने 423 मार्क्स प्राप्त किया है। रौनक इंटर कॉलेज डुमराव से पढाई कर रहे थे जो कि गोलंबर निवासी सुनील राय के पुत्र है। रौनक ने इकोनॉमिक्स में सबसे अधिक 95 मार्क्स प्राप्त किया है। आगे सीए बनना चाहते है।

प्रिया कुमारी

प्रिया कुमारी ने 413 मार्क्स प्राप्त किया है। प्रिया एमपी एमपी हाई स्कूल से पढाई कर रही जो कि चीनीमिल निवासी मनोज कुमार की पुत्री है प्रिया ने इकोनॉमिक्स में सबसे अधिक 93 अंक प्राप्त किया है। आगे सीए बनना चाहती है।

नीलाक्षी रंजन

नीलाक्षी रंजन ने 414 अंक प्राप्त किया है।  नीलाक्षी एमपी हाई स्कूल की छात्रा है जो कि परासिया निवासी राजीव रंजन तिवारी की पुत्री है।  नीलाक्षी ने इकोनॉमिक्स में सबसे अधिक 89 अंक प्राप्त किया है। आगे सीए बनना चाहती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button