रोटरी बक्सर ने साबित खिदमत अस्पताल में दिया सीपीआर प्रशिक्षण, जीवन रक्षा का संदेश


न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब बक्सर द्वारा जिले में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और आपात स्थितियों में जीवन बचाने के उद्देश्य से लगातार सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 26 दिसंबर को साबित खिदमत अस्पताल परिसर में सीपीआर ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण रोटरी बक्सर के पीपीएच (प्रिवेंशन एंड पब्लिक हेल्थ) कैंपस कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया।
शिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया, जिसमें अस्पताल कर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी भाग लिया। यह जिले में आयोजित तीसरी सीपीआर ट्रेनिंग थी। इससे पूर्व यह प्रशिक्षण नरेंद्र देव स्कूल में दिया गया था और अब आगे इसे विभिन्न स्कूलों व अन्य संस्थानों में आयोजित करने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस जीवन रक्षक तकनीक से परिचित हो सकें। इस अवसर पर रोटरी क्लब बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि सीपीआर जैसी प्राथमिक जीवन रक्षक तकनीक की जानकारी हर सिविल सोसाइटी के व्यक्ति को होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक या अचानक बेहोशी जैसी स्थितियों में सही समय पर दिया गया सीपीआर किसी की जान बचा सकता है। इसलिए रोटरी क्लब का प्रयास है कि स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों में यह प्रशिक्षण देकर आम लोगों को सक्षम बनाया जाए, ताकि वे आपात स्थिति में खुद सीपीआर देकर पीड़ित की मदद कर सकें।
डॉ. दिलशाद आलम ने प्रशिक्षण के दौरान सीपीआर की सही तकनीक की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित को सीपीआर देते समय एक मिनट में लगभग 100 से 120 चेस्ट कंप्रेशन किए जाने चाहिए, यानी प्रति सेकंड करीब दो कंप्रेशन। उन्होंने बताया कि 30 चेस्ट कंप्रेशन के बाद दो बार मुंह से सांस (रेस्क्यू ब्रीद) दी जानी चाहिए और साथ ही तुरंत नजदीकी अस्पताल या इमरजेंसी सेवा को कॉल करना अत्यंत आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान डेमो के माध्यम से प्रतिभागियों को सीपीआर की प्रक्रिया समझाई गई, जिससे वे वास्तविक परिस्थिति में बिना घबराए सही तरीके से इसका उपयोग कर सकें। प्रतिभागियों ने भी उत्साहपूर्वक अभ्यास किया और इसे बेहद उपयोगी बताया।
इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश, घघरी देवी, शिल्पी रानी, अमृता, तरन्नुम, प्रमोद, कौशल किशोर, मंगला राय, रोटेरियन रियासत अंसारी, प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्मल सिंह, रोटरेक्ट राहुल, सेक्रेट्री साहिल सहित साबित खिदमत अस्पताल के कई डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए बेहद जरूरी कदम बताया। रोटरी क्लब बक्सर ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में जिले के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में भी ऐसे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि सीपीआर जैसी जीवनरक्षक तकनीक आम जन तक पहुंच सके और आपात स्थितियों में अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।





