करवाचौथ पर तनिष्क का तोहफ़ा : सोने और हीरे के आभूषणों पर शानदार ऑफर



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित तनिष्क शो-रूम ने करवाचौथ के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफरों की घोषणा की है। तनिष्क ने इस शुभ अवसर पर परंपरा और आधुनिकता का संगम पेश करते हुए ट्रेडिशनल और मॉर्डन डिजाइन के नए आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराई है, जो हर महिला की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।








तनिष्क के प्रबंधक ने बताया कि सोने के आभूषणों पर प्रति ग्राम 150 से 600 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं, हीरे के आभूषणों पर हीरे के मूल्य में 35 प्रतिशत तक की छूट ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। करवाचौथ जैसे त्योहार पर यह ऑफर महिलाओं के लिए अपनी पसंद की ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन अवसर लेकर आया है। इसके साथ ही तनिष्क ने ग्राहकों के लिए एक और आकर्षक योजना — “बेस्ट गोल्ड रेट ऑफर” की भी शुरुआत की है। इसके तहत ग्राहक केवल 25 प्रतिशत अमाउंट देकर अपनी पसंदीदा ज्वैलरी बुक कर सकते हैं। खास बात यह है कि बुकिंग के समय का रेट या डिलीवरी के समय का रेट — जो भी कम हो, वही ग्राहकों को लागू किया जाएगा।




तनिष्क प्रबंधन का कहना है कि करवा चौथ का यह त्योहार वैवाहिक जीवन में प्रेम और समर्पण का प्रतीक है, और ऐसे में महिलाओं को खुद के लिए या पति द्वारा उपहार के रूप में सुंदर आभूषण खरीदने का यह सर्वोत्तम मौका है। तनिष्क बक्सर अपने उत्कृष्ट डिज़ाइन, भरोसेमंद गुणवत्ता और पारदर्शिता मूल्य निर्धारण के लिए जाना जाता है। करवा चौथ के इस शुभ पर्व पर तनिष्क के ये ऑफर निश्चित रूप से ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे।

