जेडीयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंकज मानसिंहका बने बक्सर नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष, पार्टी में खुशी की लहर



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जनता दल (यूनाइटेड) के व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ध्रुव वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बक्सर जिला व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंकज मानसिंहका बक्सर जिला नागरिक परिषद का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हार्दिक धन्यवाद और बधाई देते हैं।








ध्रुव वर्मा ने कहा कि पंकज मानसिंहका जेडीयू के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता हैं, जो पिछले 20 वर्षों से लगातार पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाया है। पार्टी और समाज के प्रति उनके योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उन्हें नागरिक परिषद का उपाध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मानसिंहका की नियुक्ति से व्यावसायिक समाज और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस अवसर पर पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है।




खुशी व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से सत्यनारायण सिंह, भोला यादव, राधेश्याम वर्मा, विनोद ठाकुर, रोहतास गोयल, संजय गुप्ता, उमेश गुप्ता रोनियार सहित जेडीयू के अनेक कार्यकर्ता शामिल हैं। ध्रुव वर्मा ने कहा कि पंकज मानसिंहका की नियुक्ति से निश्चित रूप से बक्सर जिले में जेडीयू संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा नागरिक परिषद के कार्यों में गति आएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि मानसिंहका अपने अनुभव और जनसंपर्क के बल पर जिले के व्यापारियों, उद्यमियों और नागरिकों की आवाज़ को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाएंगे।

