30 सितंबर तक ई केवाईसी नही करनेवाले किसानों को नही मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ




न्यूज विजन । बक्सर
केंद्र सरकार द्वारा किसानो के लिए वर्ष 2019 में आरंभ की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना जिसके तहत हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में भुगतान किया जाता है। लेकिन, जिले के किसानों की हमेशा शिकायत रहती है कि आवेदन देने के बावजूद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसी परिस्थिति में किसानों को इसके कारणों की सही जानकारी नहीं मिल पाती है। किसान लाभ लेने के लिए एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय भटकते रहते है। किस कारण किसान सम्मान निधि का पैसा किसी को नहीं मिल पाता है।
इस संबंध में विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लाभार्थियों का ई-केवाईसी नहीं होने तथा आधार नंबर नहीं जुड़े रहने के कारण लाभ से वंचित रहना पड़ता है। एनपीसीआई से बैंक खाता लिंक नहीं रहने की वजह से भी लाभार्थी के खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आता है। ये समस्या बहुत सारे लाभार्थियों की है। वही अब जिला कृषि कार्यालय द्वारा निर्देश जारी किया गया ही की आगामी 30 सितंबर तक ई-केवाईसी, आधार और एनपीसीआई से खाता लिंक करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले किसान 15वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे।









