18 दिसंबर को रामलीला मंच पर मनायी जाएगी भिखारी ठाकुर की जयंती
जयंती समारोह मनाने को लेकर डाब सदस्यों की हुयी बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की जयंती समारोह आयोजित करने को लेकर डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन आफ बक्सर “डाब” के सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को रामलीला मंच पर की गई। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश संगम व संचालन महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने किया। बैठक में भिखारी ठाकुर की जयंती 18 दिसम्बर को सहोल्लास पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।








बैठक के दौरान डाब के अध्यक्ष सुरेश संगम व महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 18 दिसम्बर को रामलीला मंच पर भिखारी ठाकुर जयंती को सहोल्लास पुर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान दोपहर साढ़े बारह बजे से रामलीला मंच पर इसे भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर साढ़े बारह बजे से होगा. समारोह में गोष्ठी सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित लघु नाटिका का प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा। आयोजन की विस्तृत रूप रेखा तय करने के लिए आगामी 08 दिसम्बर को एक बैठक बुलाई गई गई है जिसमें आयोजन का स्वरूप तय किया जायेगा।
बैठक में “डाब” के संरक्षक रामस्वरूप अग्रवाल, रामलीला समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा, आदित्य चौधरी, तुषार राज गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, रवि वर्मा, पंकज सिंह, मनीष मिश्रा, अनिकेत राज, रमेश जी सहित इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



