सुल्तानगंज देवघर पथ स्थित कटोरिया में जिले के लोगो ने लगाया निशुल्क शिविर




न्यूज विजन । बक्सर
सावन माह में गुरुतुल्य श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के मार्गदर्शन में, बांका जिलान्तर्गत जमुआ मोड़, कटोरिया के समीप, सुल्तानगंज-बाबा बैद्यनाथ धाम काँवरिया पथ पर पहली बार बक्सर जिले के चिकित्सक डॉ रामप्रवेश राय और मुन्ना राय के नेतृत्व में निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया है।
जय भोलेनाथ समूह के सदस्यों द्वारा इस सेवा शिविर का संचालन किया जा रहा है। यह सेवा कार्य पूरे श्रावण मास चलती रहेगी। शिविर में सुल्तान गंज से पवित्र जल लेकर बाबा धाम जाने वाले सभी काँवरिया बम के लिए निःशुल्क पेयजल, नीबू शर्बत, नीबू चाय, दोनों वक्त का भोजन एवं चिकित्सा शामिल है। सेवा शिविर के संरक्षक डॉ रामप्रवेश राय, मुन्ना राय एवं उनकी धर्मपत्नी संध्या राय जय भोलेनाथ समूह के अन्य सदस्यगण मिंटू मिश्र, बबलू राय, मोती जी, दीनदयाल कुंवर, रवि सिंह, डॉ योगेश्वर राय, गुड्डू राय, प्रीति राय, चंदन राय, मुकेश तिवारी, सुदामा, रमेश कुमार, लभली आनंद, रतन कुंवर, पप्पू, राकेश, विराट एवं अन्य के साथ व्यवस्थित समयान्तराल पर निरंतर सेवा दे रहे हैं। ज्ञात हो कि बक्सर जिला से पहली बार काँवरिया पथ पर निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया है।

