OTHERS
15 वर्षीय किशोरी के पेट से निकला दो किलो का ट्यूमर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के मेन रोड स्थित डॉ.अखौरी मेमोरियल क्लिनिक में रविवार की सुबह 15 वर्षीय बच्ची के पेट से अठारह से बीस सेंटीमीटर का ट्यूमर लगभग दो किलोग्राम का निकला साथ ही ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह स्वास्थ्य है।










इस सम्बन्ध में डॉ.अखौरी मेमोरियल क्लिनिक के प्रबंध समिति के सदस्य सह रेडक्रास के उपाध्यक्ष सौरव तिवारी ने बताया की उतर प्रदेश के अमाव की रहने वाली मरीज़ बहुत दिनों के काफी परेशान थी। जिसका रविवार को डॉक्टर रावी द्वारा ओवेरियन ट्यूमर अर्थात् अंडाशय में गांठ जो अठारह से बीस सेन्टीमीटर वजन लगभग दो किलोग्राम का सफल ऑपरेशन किया गया। जो की ओवेरियन सिस्ट में एक तरल पदार्थ से भरी थैली होती है, उन्होंने बताया की ऑपरेशन के पश्चात मरीज़ पूर्णतः स्वस्थ हैं।

