सिपाही भर्ती परीक्षा ड्यूटी में जा रहे होमगार्ड जवान घायल, हुआ रेफर




न्यूज विजन । बक्सर
रविवार को शहर के विभिन्न केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित था। इस दौरान ड्यूटी पर जा रहे एक होमगार्ड का जवान को पिकअप से चोट लगने से जख्मी हो गया। ज़ख्मी जवान को अन्य साथियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव के रहनेवाले भगवान साह की ड्यूटी सिपाही भर्ती परीक्षा में लगी थी। वह अपने साथियों के साथ कार्यालय से पिकअप पर सवार होकर ड्यूटी स्थल पर जा रहा था। तभी बाजार समिति रोड स्थित स्कूल के पास पिकअप को बैक करने के दौरान चोट लग गई। जवान को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि जवान के सिर में गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस और होमगार्ड के अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना जवान के परिजनों को दे दी गई है।









