OTHERS
साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा 200 असहायों के बीच किया कंबल वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा शबे बारात के मौके पर गरीबों मजलूमों के बीच 200 कंबल वितरण जिले के ब्रह्मपुर, चौसा और हरिकिशनपूर क्षेत्र में किया गया। निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम सहित संस्थान के इम्तियाज अंसारी, अमित कुमार गोंड, मनीष कुमार, विजय खरवार, मनोज, नसीम सहित कई सदस्य मौजूद रहे।








सत्र 23 -24 का आखिरी कंबल वितरण था जिसमें 200 लोगो को चिन्हित कर के कंबल दिया गया। इस साल लगभग 1000 कंबल वितरित किया जा चुका है। समाज कल्याण के ऐसे कार्यों से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। संसथान पहले 8 सालो में भी ऐसे कई कार्य कर चुकी है जिससे आम जन को बहुत लाभ हुआ।



