सात अक्टूबर से आरंभ होनेवाले विजयादशमी महोत्सव को लेकर हुई बैठक




न्यूज विजन। बक्सर
सात अक्टूबर से आरंभ होनेवाले विजयदशमी महोत्सव को लेकर रामलीला मंच पर एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता राम अवतार पांडे ने किया जबकि संचालन बैकुंठ शर्मा ने किया। बैठक के दौरान श्री शर्मा ने कहा की वृंदावन के विश्वविख्यात मंडल श्री नंद नंदन रासलीला एवं रामलीला मंडल स्वामी श्री करतार बृजवासी द्वारा जिउतिया के दिन से प्रारंभ होकर 27 अक्टूबर तक श्रीकृष्ण लीला एवं श्री रामलीला का मंचन किया जाएगा। 24 अक्टूबर को विजयादशमी उत्सव मनाया जाएगा, साथ ही लाइट एंड साउंड बलिया का विख्यात सूचित लाइट एंड साउंड को अनुबंधित किया गया है। बैठक में कमलेश्वर तिवारी, डॉक्टर अरुण मोहन भारवी, श्रीकृष्ण चौबे, मिठाई सिंह, प्रफुल्ल चंद्र सिंह, बासुकीनाथ सिंह पूर्व सीओ, उदय कुमार सर्राफ, साकेत कुमार उर्फ चंदन, राघव कुमार पांडे अधिवक्ता, कृष्ण कुमार वर्मा, रामजी प्रसाद सर्राफ, दीपक सिंह वार्ड पार्षद, रामस्वरूप अग्रवाल, आदित्य चौधरी, धर्मेंद्र माली इत्यादि मौजूद थे।

