सात अक्टूबर को किला मैदान में आरंभ होगा 21 दिवसीय विजयदशमी महोत्सव
रामलीला समिति द्वारा विजयदशमी महोत्सव की तैयारी को दिया जा रहा है अंतिम रूप




न्यूज गैलरी । बक्सर
नगर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर आयोजित होने वाले 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव की तैयारी जोरो पर है। इसको लेकर रामलीला समिति के पदाधिकारी व सदस्य बारिकी से तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वप्रसिद्ध वृंदावन की सर्वश्रेष्ठ मंडल श्री नन्द नन्दन रासलीला एवं रामलीला मंडल का अनुबंध किया गया है। मंडल के स्वामी करतार व्रजवासी के निर्देशन में 21 दिनों तक दिन में श्रीकृष्ण लीला और रात्रि पहर रामलीला का उत्कृष्ट मंचन किया जायेगा।
विजयदशमी महोत्सव के संबंध में जानकारी रामलीला समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा ने प्रेस वक्तव्य के माध्यम से दिया। श्री शर्मा ने बताया कि 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव का भव्य शुभारंभ आगामी 07 अक्टूबर को जिउतिया पर्व के दिन संध्या 7 बजे रामलीला मंच पर होगा। दशहरे के लिए रावण और मेघनाथ के भव्य पूतले का निर्माण कार्य इस बार भी मिश्रवलियां निवासी जितेन्द्र शर्मा जी करेंगे। वहीं इस बार सिमरी निवासी मशहूर आतिशबाज़ कैमुद्दीन दशहरे के दिन अपनी कलात्मक आतिशबाजी का जौहर दिखायेंगे। पूरे कार्यक्रम को संचालित करने के लिए बलियां उत्तर प्रदेश के सूचित लाइट एंड साउंड को इस बार भी मौका दिया गया है।









