सहरसा के लिए रवाना हुयी विद्यालय स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट टीम, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होगी शामिल




न्यूज़ विज़न । बक्सर
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के खेल कार्यक्रम 23-24 के निर्देशन में राज्य के सहरसा जिले में 23 नवम्बर से 2 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय किक्रेट U-19 (बालक) खेलकूद प्रतियोगिता किया गया है।











आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य स्तरीय विद्यालय किक्रेट U-19 टीम को सहरसा के लिए पोशाक देकर एमपी हाई स्कूल परिसर स्थित जिला खेल कार्यालय से रवाना किया गया। जिले के चयनित खिलाड़ी सनी कुमार राय, आदित्य राय, मनीष कुमार, विक्की दुबे, मनु कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, धनु कुमार, सनी अंसारी, आदित्य कुमार तिवारी, रोहित कुमार राय, विशाल पटेल, प्रेम कुमार जयसवाल, अमरदीप सिंह, आदित्य केसरी एवं टीम प्रभारी के रूप में अमित कुमार को शामिल है। मौके पर विकास कुमार सिंह, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा एवं चंदन कुमार, मदन राम कार्यालय कर्मी तथा अशोक कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, वशिष्ठ प्रसाद, सत्येन्द्र सिंह यादव, अश्विनी कुमार राय शारीरिक शिक्षक, उपस्थित रहे।

