शौच करने गया युवक की आहर में डूबकर मौत
घटना के पश्चात मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने आपदा के तहत मुआवजा का किया मांग




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नदांव गांव में आहर सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। और शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने आपदा के तहत पीड़ित परिवार को प्रशासन से राशि देने का मांग किया।








घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नदांव गांव के स्व. नथुनी चौहान उर्फ फेकू चौहान के पुत्र 25 वर्षीय राजेन्द्र चौहान सोमवार की सुबह शौच करने आहर की तरफ गया हुआ था। शौच के पश्चात आहर में हाथ-पैर धोने के क्रम में पैर फिसल गया। युवक आहर के गहरे पानी में चला गया। जब तक लाेगाें काे जानकारी हुई काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद युवक काे आहर के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने घटना की सुचना सदर सीओ और मुफस्सिल थाना पुलिस दी। मौके पर राजस्व अधिकारी राजन कुमार एवं राजस्व कर्मचारी सुमित कुमार के साथ मुफसिल थाना पुलिस भी पहुंच गई। और पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का राे-राे कर बुरा हाल हो गया।




घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मुआवजा काे लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया गया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंकी चौहान, पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार चौहान, बीडीसी संतोष यादव, वार्ड पार्षद मंटू बबुआ और पृथ्वी सिंह ने परिजनों काे सांत्वना देते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए आपदा के तहत मुआवजा की मांग की। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे सौंप दिया गया है। परिजनों के द्वारा शिकायत प्राप्त मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

