OTHERS

समन्वय के साथ सही मार्गदर्शन से बिहार की गौरवमय इतिहास को प्राप्त किया जा सकता है : विकास वैभव

न्यूज विजन । बक्सर
बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है जरूरत है समन्वय के साथ सही मार्गदर्शन की जिससे सदियों पूर्व के गौरवमय इतिहास को प्राप्त किया जा सकता है। उक्त बातें शनिवार को एमवी कॉलेज में आयोजित लेट्स इंस्पायर बिहार कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए आईजी विकास वैभव ने कहा।

उन्होंने कहा कि बिहार की धरती शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण रही है। आज भी बिहार शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। लेकिन राज्य के प्रतिभाओं का पलायन अन्यत्र हो गया है। ऐसे में युवाओं को अपने मिट्टी से जुडना होगा। सभी व्यक्ति में असीम क्षमता होती है। जिसके उपयोग मात्र से बिहार को पुन: प्राचीन के खोई हुई गौरव व प्रतिभा को प्राप्त कर सकते है। वही उन्हाेंने कहा कि बिहार के प्राचीन गौरव को प्राप्त करने के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार से करीब 65 हजार युवा जुडकर विभाग को आगे बढानेे के लिए समन्वित प्रयास में जुटे हुए है। वहीं उन्होंने युवाओं में अपने ओजस्वी विचारों से जोश भर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को जाति-पांति, उंच नीच के भेद भाव से उपर उठना होगा। इसके लिए सभी युवाओं को अपने आप में बदलाव लाना होगा।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंकज भारद्वाज ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के युवा पहले की तरह मेहनत नहीं करते हर सवाल के जवाब में अपने दिमाग का इस्तेमाल नही करते अगर अपने दिमाग लगाकर पढ़ाई करे तो बिहार के युवाओं से हाथ मिलाने वाला कोई राज्य नही होगा। आपसभी युवा हर कठिन सवाल के जवाब के लिए गूगल का इस्तेमाल करने लगते है। जो की घातक है, आपलोग इस मोबाइल से दूरी बनाइए सफलता आपके साथ होगी।

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के तौर पर एमवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र पाठक, भाजपा नेता प्रदीप दूबे, वर्षा पांडेय, ऋचा वर्मा, राहुल कुमार सिंह शामिल रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन युवा डॉ प्रियरंजन चौबे एवं धन्यवाद ज्ञापन चंदन कात्यान ने किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कोऑर्डिनेटर बक्सर उदय प्रताप, संजय सिंह राजनेता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button