सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा व जीवन में विद्यार्थी सफलता की बुलंदी को छू सकते हैं : वर्षा पांडेय
सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड में मंगलवार को आगामी सीबीएसई की दशम बोर्ड परीक्षा के लिए छात्राओं का हुआ काउंसलिंग




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर में बालिका शिक्षा के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाली सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड में मंगलवार को आगामी सीबीएसई की दशम बोर्ड परीक्षा में उन्हें मनोवैज्ञानिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाने तथा जीवन में कामयाबी के नए आयाम कायम करने के लिए कक्षा दशम की छात्राओं के साथ एक काउंसलिंग संपन्न हुई।








सीबीएसई की दशम बोर्ड की छात्राओं को ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ से जुड़ी सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पांडेय ने बताया की योग और मेडिटेशन हर एक व्यक्ति, खास तौर से छात्र जीवन के लिए अत्यंत अहम है। और इसकी मदद से सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा व जीवन में विद्यार्थी सफलता की बुलंदी को छू सकते हैं। विद्यालय के सचिव व समाज सेवी डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने अपने वाणी से आगामी परीक्षा के प्रति छात्राओं में जोश व दृढ़ता जागृत करने के लिए कई गुर बताए तथा उनके आत्म रक्षा के संबंध में भी प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त कई अन्य शिक्षाविदों ने भी अपने प्रेरणादायक विचार रखे। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य बिमल कुमार पांडेय ने कराया। इस कार्यक्रम में विद्या भारती के अधिकारी विभाग प्रमुख श्री बीरेंद्र कुमार, अहिरौली विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा, संकुल संयोजक वीरेन्द्र सिंह व शिक्षाविद रामबचन बौद्ध आदि ने सहभागिता निभाई और अपने विचार रखे। छात्राओं के चेहरे पर इस बैठक के पश्चात काफी उत्साह व आत्मविश्वास झलक रहा था।

