शिक्षको के लिए मार्गदर्शक थे सर्वपल्ली राधाकृष्णन : हृदय नारायण सिंह
शिक्षको के लिए मार्गदर्शक थे सर्वपल्ली राधाकृष्णन : हृदय नारायण सिंह




न्यूज विजन । बक्सर
मंगलवार को शहर के नया बाजार स्थित डॉक्टर के.के. मंडल महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सदर के पूर्व विधायक सह महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव प्रोफेसर हृदय नारायण सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र को माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर किया गया। जिसके पश्चात केक काटकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए हृदय नारायण सिंह ने कहा की शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के मार्ग पर चलकर छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनावे। वही छात्राओं की 75% उपस्थिति दर्ज कराने का भी आग्रह किया ताकि उन्हें परीक्षा तथा अन्य कार्यों में कठिनाई न हो सके। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ चंदेश्वर सिंह ने अपने विचारों को रखा। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार ने किया तथा मंच संचालन का कार्य हिंदी विभाग के प्रोफेसर रामाधार सिंह ने किया। मौके पर महाविद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति, पारिवारिक व कृष्ण राधा पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे देख छात्राएं एवं अभिभावक भाव विभोर हो गए।








कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर डॉ महेंद्र सिंह, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह यादव, धीरेंद्र कुमार, रामावती कुमारी, इंद्रमणि लाल, गुरुदयाल सिंह, रामनाथ सिंह, रामजी सिंह, प्रमोद कुमार, प्रेम नारायण, देव मूर्ति श्रीनाथ एवं महाविद्यालय के काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

