शहर के एक रेस्टोरेंट में हंगामा करते युवक को देशी कट्टा व कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहीवर गांव के मनीष कुमार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन विशाल मेगा मार्ट के समीप एक रेस्टोरेंट में हंगामा कर रहे एक युवक को नगर थाना पुलिस ने देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। जिससे की पूछताछ की जारी है पूछताछ के बाद क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी।








नगर थाना पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार की दोपहर चरित्रवन मेगा मार्ट के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में हंगामा की सूचना मिली। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से एक युवक को पकड़ा। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और तीन गाेली बरामद किया गया। पकड़ा गया युवक औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहीवर गांव के अनिल कुमार सिंह का पुत्र मनीष कुमार है। पुलिस युवक काे गिरफ्तार कर थाना ले गई। पुलिस का कहना है कि युवक हथियार की खरीद-बिक्री के लिए पहुंचा था। अन्य युवक पुलिस काे देख भाग निकले। पुलिस गिरफ्तार युवक के अपराधिक इतिहास काे खंगाल रही है। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के अाधार पर देसी कट्टा के साथ युवक काे पकड़ा गया है। पूछताछ के आधार पर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।

