लोकआस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर विभिन्न गंगा घाटों की मरम्मति व साफ सफाई का एजेंसी को दिया गया निर्देश
उपसभापति, सशक्त स्थाई समिति के साथ ईओ ने किया विभिन्न घाटों का निरिक्षण




न्यूज़ विज़न । बक्सर
लोक आस्था का महापर्व छठ को ध्यान में रखते हुए सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम नगर परिषद बक्सर क्षेत्रांतर्गत गोला घाट, सती घाट समेत अन्य गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया। जिसमे उप सभापति इशरत बानो, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, सभापति प्रतिनिधी नियमतुल्ला फरीदी, उप सभापति प्रतिनिधि राम जी सिंह, पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह उपास्थित रहे।








निरीक्षण के दौरान घाटों की साफ सफाई पर सफाई एजेंसी के प्रतिनिधी को प्रत्येक दिन युद्ध स्तर पर गंगा घाटों की संपूर्ण सफाई कराने का आदेश दिया गया। गंगा घाट पर आने वाले व्रतियों के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम बनाने के लिए स्थल चयन करना, घाटों पर पहुंचने वाले जीर्णशीर्ण पथ का मरम्मती करने हेतु कार्य योजना तैयार करने, गंगा घाट के किनारे अवस्थित नालों जो घाट के किनारे बसे घरों से गिराया जा रहा है को गंगा घाट पर गिराने से रोकना। दलदली वाले क्षेत्रों तथा वैसे स्थल जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से सही नही है उनको चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। निरिक्षण के दौरान कार्यालय कर्मी यशवंत सिंह, संतोष सिंह, नरसिंह चौबे, आषुतोष कुमार सिंह रौशन सिंह, राहुल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

