मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बने सत्यम शिवांश, बनना चाहता है सॉफ्वेयर इंजिनियर
जिला में दूसरे स्थान पर पवन कुमार और तृतीय स्थान पर रिया कुमारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को बिहार बोर्ड का रिजल्ट BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसमे राज्य के 82.91 प्रतिशत रिजल्ट आया है। वही बक्सर जिले चौसा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल सगरा के सत्यम शिवांश ने 482 अंक प्राप्त कर जिलेभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। और राज्य में सातवें स्थान पर है। इसके साथ ही प्लस 2 हाई स्कूल सिकरौल जलीलपुर पवन कुमार ने 475 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे वही एस गणपति हाई स्कूल चकनी हथिलपुर की रिया कुमारी ने 473 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर है।








जिले में प्रथम अंक लाने वाले चौसा प्रखंड के डिहरा गांव के राजेश राम और प्रतिमा कुमारी के पुत्र है। जिला में प्रथम स्थान लाने की सुचना मिलते ही स्कूल, कोचिंग और रिश्तेदारों से बधाइयाँ मिल रही है। सत्यम के पिता पूर्व में शिक्षक थे और माँ गृहिणी है वही बहन साक्षी 11 वीं की छात्रा है। सत्यम शिवांश ने बातचीत के दौरान कहा की सफलता का श्रेय हमारे माता पिता के अलावा सगरा हाई स्कूल के शिक्षक और कोचिंग के शिक्षक का मार्गदर्शन रहा है। वही सत्यम ने कहा की आगे हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है।



शहर के गोला बाजार के किराना दुकानदार पवन गुप्ता और कंचन देवी की पुत्री पलक कुमारी ने 93.8% प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता पिता और परिवार का नाम रौशन की है। पलक गर्ल्स हाई स्कूल से पढाई की है।

उच्च माध्यमिक विद्यालय नदांव से सुरेंद्र यादव के पुत्र राज रौशन कुमार ने 86 .2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार समेत स्कूल का नाम रौशन किया है।

इंदिरा उच्च विद्यालय से अरुण कुमार चौधरी की पुत्री प्रीति कुमारी ने 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार और स्कूल का नाम रौशन किया है।

