Uncategorized
माले कार्यकर्ता से अभद्र व्यव्हार को लेकर इटाढ़ी प्रखंड संख्याकि पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी प्रखंड के संख्याकि पदाधिकारी द्वारा माले कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के खिलाफ गुरुवार को इटाढी प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव कामरेड जगनरायण शर्मा के नेतृत्व में एक प्रदर्शन निकाला गया। जिसमें इटाढ़ी के उपचेयरमैन सुनील कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा सहीत सैकड़ों लोग शामिल थे।








जगनारायण शर्मा ने बताया कि इटाढ़ी प्रखंड के जेएसएस के द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 150 रूपया घूस लिया जा रहा है और विरोध करने पर अभद्र व्यवहार और इनके पालतु गुंडों द्वारा गोली मारने के धमकी दिया जा रहा है। इसके विरोध में जेएसएस के खिलाफ भाकपा माले द्वारा एक जबरदस्त प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा गया और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को अभिलंब बर्खास्त करने की मांग की गई।




