OTHERS
महज पांच दिन शेष है तनिष्क के हीरे की खरीददारी पर 20% तक डिस्काउंट का मौका




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर तनिष्क शो रूम में फेस्टिवल ऑफ डायमंड ऑफर 11 जनवरी से चल है जिसमे आपको डायमंड के पूरे वैल्यू पर Upto 20% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस सम्बन्ध में बुधवार को स्टोर मैनेजर मृण्मय चटर्जी ने बताया की अब ये ऑफर अब अंतिम 5 दिन आपके पास शेष बचा हुआ है। जिसमे आप हीरा का कुछ भी खरीद के साथ अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है। हीरा के पूरा वैल्यू पर इससे अच्छा डिस्काउंट फिर दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा मौका अपने हाथ से न जाने दें आइए हमारे तनिष्क स्टोर बक्सर शोरूम में।









