भोजपुर गांव के समीप एनएच 922 पर पलटा ट्रक, दबकर हुई महिला की मौत




न्यूज विजन । बक्सर
एन एच 922 बक्सर पटना मार्ग पर शनिवार की सुबह पुराना भोजपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे चाट में पलट गई। जिसमें दबने से एक महिला की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक पलटने और महिला के दबने की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। साथ हीं तत्काल जेसीबी के सहारे से शव को निकाला गया। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार महिला भोजपुर ओपी क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में दक्षिण टोला निवासी हेमन्ती देवी 52 वर्ष पति रामशीष राम सुबह में धान की सोहनी करने जा रही थी उसी दौरान यह दर्दनाक घटना हुआ है। वहीं ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि दुघर्टना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई की जा रही
है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक उतर प्रदेश नंबर का है।









