भाई बहन के अटूट बंधन का त्योहार रक्षाबंधन जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया




न्यूज विजन । बक्सर
जिलेभर में बुधवार की शाम और गुरुवार की सुबह में भाई बहन का अटूट बंधन का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर एक सप्ताह पूर्व से ही अधिकांश बहने अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांधने के लिए बाजार में रंग-बिरंगी राखियों की खरीददारी की। वही कुछ बहनों ने बाहर रहने वाले भाइयों को ऑनलाइन राखियां भेजवायी और रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के समयानुसार वीडियो कॉल कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। अधिकतर बहनों ने भाइयों के घर जाकर रक्षासूत्र बांधा।
इस वर्ष दो मास का सावन महीना था और पूर्णिमा बुधवार को लेकिन रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त बुधवार की रात 9 बजे से 9:45 तक रहा वही अगले दिन बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजे से 7 बजकर 37 मिनट तक रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त था। जिसके बाद भद्रा नक्षत्र हो गया। इस वजह से कुछ बहनों ने रात्रि में रखी बांधी जबकि कुछ ने अगले सुबह गुरुवार को। आचार्य रणधीर ओझा ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। यह त्योहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। बहन भाई के इस पवित्र त्योहार के दिन बहन अपने भाई को प्यार के डोर के रूप में राखी बांधती है। यह त्योहार प्यार का अटूट बंधन दर्शाता है। राखी बंधवाने के बाद भाइयों ने भी अपनी बहन को प्यार से तोहफा देकर बहन का सदैव रक्षा करने का वचन दिया। कुछ बहनों ने बताया कि रक्षाबंधन का अर्थ ही है रक्षा के लिए बांधा गया बंधन, इसलिए बहन अपनी हर प्रकार से रक्षा के लिए अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है। रक्षाबंधन त्योहार की परंपरा सदियों से चली आ रही है।
वही रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने केंद्रीय कारा पहुंच बारी बारी से राखी बांधी और भाई के सलामती की दुआएं की। उधर महिला कारा में भी भाईयो ने पहुंच अपनी बहनों से राखी बंधवाया और उनकी रक्षा का बचन दिए।

