OTHERS

बिहार विधानसभा विरासत विकास समिति ने जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलो का किया भ्रमण

न्यूज विजन | बक्सर
बिहार विधानसभा की विरासत विकास समिति ने जिले में अवस्थित पर्यटक स्थल का भ्रमण किया। समिति के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार, विधायक पवन यादव, राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वनाथ राम आदि ने मुख्यत: रामरेखा घाट, वामन भगवान मंदिर, च्वयन मुनि आश्रम, महादेवा घाट एवं चौसा लड़ाई मैदान का भ्रमण किया गया।
समिति के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने रामरेखा घाट के भ्रमण के दौरान रिवर फ्रंट योजना पर कार्य करने तथा यात्रियों के जन सुविधाओं जैसे चेंजिंग रूम, आवासन की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था एवं आने जाने के लिए मार्ग को और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया। रामरेखा घाट पहुंचते ही समिति के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने सबसे पहले मां गंगा का जल स्पर्श करते हुए नमन किया। रिवर फ्रंट योजना अगर साकार हो जाती है तो जहां गंगा घाट सौंदर्यीकरण होगा वहीं देश-विदेश के सैलानियों का भी आकर्षण बढ़ेगा। वहीं सेंट्रल जेल बक्सर के समीप अवस्थित वामन भगवान मंदिर का भ्रमण किया गया। जहां विशेषत: दर्शनार्थियों के आवागमन पर हो रही परेशानियों तथा प्रकाश, आवासन एवं सुरक्षा को बेहतर बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया। च्वयन मुनि आश्रम एवं महादेवा घाट पर भी दर्शनार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटक स्थलों पर लोगों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की जाएगी। मौके पर समिति के सदस्यों के अलावा सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा, नवीन निश्चल चतुर्वेदी,श्रीमन तिवारी, भरत प्रधान, उदय प्रताप समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button