प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम में स्नेह मिलन समारोह आयोजित
होली बीती बातों को भुलाकर नई ऊर्जा और नई उमंग-उत्साह के साथ नए जीवन की शुरुआत करने की सीख देती है : रानी दीदी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के जाशो रोड बाबा नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा होली के मौके पर अलौकिक होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कि बक्सर नगर में स्थित स्थानीय ब्रह्माकुमारी आश्रम पर बड़े ही धूमधाम से सभी ने बढ़-चढ़कर इसे मनाया। संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी रानी दीदी ने होली के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि होली अर्थात हम सभी परमात्मा शिव की होली अतः जो बातें हमारे जीवन में बीत गई वह होली अर्थात वह बीत चुकी अर्थात होली हमें अपने जीवन में परमात्म-प्यार के सप्तरंगो द्वारा बीती बातों को भुलाकर नई ऊर्जा के साथ नई उमंग-उत्साह के साथ नए जीवन की शुरुआत करने की सीख देती है।











इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित होकर शहर के जाने-माने सिविल इंजीनियर अमित पटेल ने भी होली की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब भी वह यहां आते हैं उन्हें बहुत ही दिव्य अनुभूतियां होती हैं, शांति की अनुभूति होती है एवं होली ही नहीं हर पल बाबा के प्यार द्वारा उनको खुशी और शांति की प्राप्ति होती है। इस पावन अवसर पर आश्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहें व आपस में स्नेह मिलन द्वारा सभी को होली की शुभकामनाएं दी एवं परमात्म-प्यार का अविनाशी रंग सभी को लगाया।

