OTHERS

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्र छात्राओं का सत्र 24 -25 के लिए प्री से 8 वीं तक नामांकन की प्रक्रिया हुआ आरम्भ 

उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर स्कूल की तलाश में अब जिले के बच्चों  को नहीं जाना पड़ेगा बाहर : अंकुर राय 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सदर प्रखंड क्षेत्र के सिकरौल पथ लालगंज में स्थापित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्र छात्रों के सत्र 24 -25 के लिए प्री से 8 वीं तक  नामांकन की प्रक्रिया रविवार से आरम्भ हो गया। इस दौरान शहर में बस स्टैंड के समीप सिटी कार्यालय सह वैष्णवी क्लर्क में एक सम्मान समारोह सह प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

 

जिसका उद्घाटन एमडी अंकुर राय, जिंगल मैनेजर विजयानंद समेत अन्य ने दिप प्रज्वलित कर और माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्पांजलि के साथ किया।  वही मौके पर सम्बोधित करते हुए अंकुर राय ने कहा की बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल विद्यार्थियों को उनके जीवन में सफलता के लिए तैयार करता है या छात्रों को मजबूत नींव  मूल्यों पर आधारित शिक्षा और कौशल प्रदान करता है। वही अंकुर ने खा की वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष व मेरे पिताजी प्रदीप राय इस स्कूल का नींव तब रखे जब उन्होंने कोरोना काल जैसे महामारी के दौरान देखा की जब लोग घर वापस आने लगे थेतो इस पलायनता का कारण जाना और उन्होंने पाया कि अधिकांश माता-पिता अच्छे स्कूल में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर स्कूल की तलाश में बाहर जा रहे है। उसी समय इसकी नींव राखी गयी  जो आज यह 11 एकड़ के हरित बगीचे के साथ बिहार का सबसे बड़ा कैंपस है। अभिभावकों को पता है कि बेहतर शिक्षा के लिए उन्हें सर्वोत्तम शैक्षिक संस्थान ढूंढना होगा और उनकी यह खोज बिरला के 100 वर्षों के विरासत के साथ समाप्त होती है।  ऐसा ब्रांड बक्सर को मिलना एक बहुत सराहनीय कार्य हैं जिससे यहां के बच्चों के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकता है।

अंकुर राय

कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए है छत्रवृति की व्यवस्था 

अंकुर ने कहा वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप राय के उद्देश्य आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी एक अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। इसी को देखते हुए उन्होंने वैष्णवी एजुकेशनल ट्रस्ट की तरफ से योग्य छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का प्रधान प्रावधान भी किया है। अंत में प्रेसवार्ता में उपस्थित मिडिया के साथियो के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button