बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत, चालक हुआ बाइक छोड़ फरार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसांव खुर्द पुल के समीप बाइक के धक्के से एक वृद्ध की माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं बाइक चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गजरहीं डेरा गांव के केशव प्रसाद नोनिया उम्र 60 वर्ष शुक्रवार की दोपहर खेतों के तरफ टहलने के लिए निकले थे। खेत से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान बसांव खुर्द पुल के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हाे गया। जख्मी काे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि बाइक चालक फरार हाे गया। पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ने मृतक के परिवार वालाें काे आर्थिक मदद देते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। बताया जा रहा है कि युवक अपाची बाइक लेकर नहर पर काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। इटाढ़ी थाना अध्यक्ष रविकांत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाइक को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है। मामले में परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



