स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छ्ताकर्मीयों ने बैठक में दिखाई ताकत, सम्मान जनक मानदेय वृद्धि की उठाई मांग
किला मैदान में जुटे जिलेभर के स्वच्छता पर्यवेक्षक एव स्वच्छ्ताकर्मी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को नगर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एव स्वच्छ्ताकर्मी संघ के जिला इकाई बक्सर के बैनर तले जिला अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता मे एक दिवसीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।











बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी सुबह से शाम तक पुरी लगन से सच्छता का कार्य कर रहे है लेकिन SBMG से 12 माह का भुगतान होने के बाद अभी तक इनलोगों का निर्धारित मानदेय समय से नहीं मिल रहा है। जिसके कारण इनलोगों का परिवार के भरण पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पद रहा है। फिर भी सरकार के महत्त्वपूर्ण योजना स्वच्छता को सरकार के आदेशानुसार अपने कार्य को नियमित रूप से करने के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वच्छता कर्मी कार्य कर रहे है। जिसके तुलना में मानदेय भी काफी कम मिलता है। फिर भी बकाया मानदेय से असंतुष्ट स्वच्छता कर्मी को जागरूक किया गया कि जनवरी 2025 से सभी कर्मी कर मानदेय रेगुलर मिलेगा। इसलिए सभी कभी को स्वच्छता से संबंधित को और बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया गया। साथ ही सरकार से हम सभी आग्रह करते है कि स्वच्छता पर्यवेक्षक के कार्य को देखते हुए मानदेय बजार दर के हिसाब से समकक्ष पद के वेतन अनुसार सम्मान जनक मानदेय वृद्धि की जाए। एवं स्वच्छता कर्मी का भी उचित मानदेय वृद्धि करने कि कृपा कि जाए। जिससे सच्छता पर्यवेक्षक एक स्वच्छता कर्मी के परिवार का भरण पोषण ठीक से हो सके।
बैठक में जिला सचिव आनंद प्रकाश, महिला जिलाध्यक्ष रिना कुमारी, जिला संयोजक राजु सिंह, कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार, बबलू राम, सरोज शर्मा, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, विजय यादव, ब्रज कुमार, संतोष कुमार, रंजन कुमार, संजय गोड, अर्जुन कुमार, अजय साहनी समेत सैकड़ो पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी मौजूद रहे।

