बक्सर नगर परिषद बोर्ड की बैठक में नगर के विकास को लेकर पार्षदों ने दिखाई एकजुटता
राशि की उपलब्धता के बावजूद कार्य नहीं होने पर जताई नाराजगी, सभापति से मांगा जबाब




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को नगर परिषद सभागार में सशक्त एवं बोर्ड की बैठक सभापति कमरून निशा अध्यक्षता में आयोजित हुआ जो की काफी हंगामेदार रही। पार्षदों ने एक स्वर में नगर के विकास को लेकर एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद किया। पार्षदों ने सभापति से पैसा रहने के बावजूद कार्य नहीं होने को लेकर जबाव मांगा। साथ ही एक साल में कराये गये कार्यों का हिसाब मांगा।











एकजुटता दिखाते हुए सभी पार्षदों ने कहा कि उनके क्षेत्र की जनता हिसाब मांग रही है। पिछले एक साल में पैसा रहने के बावजूद कार्य नहीं होने से नाराज दिखे। सबसे पहले पार्षद चक्रवर्ती चौधरी ने पूर्व में ली गई योजनाओं पर चर्चा करने एवं कराये गये कार्यों पर चर्चा करने की मांग उठाई। जिसे प्रोसिंडिंग में अंकित करने की बात कही गई। इसके साथ ही उसपर चर्चा के लिए अगली बैठक में होने की बात कही गई। वही पूर्व में सशक्त एवं बोर्ड में पास किए गये प्रस्तावों पर समीक्षा किया गया। इसके साथ ही लैंड साईट पर चर्चा, शीतकाल को देखते हुए कंबल वितरण करने पर विचार विमर्श, अशोक सम्राट भवन और रैन बसेरा के स्थान परिवर्तन पर चर्चा की गई। वहीं आर्किटेक्ट की कार्य प्रणाली पर भी चर्चा किया गया. आर्किटेक्ट को हटाने पर सर्व सम्मति जताई गई।
बैठक में पार्षदों ने कहा कि नगर के विकास में बाधा बनने वालों की कोई जरूरत नहीं है। वहीं ठंड के दौरान कंबल वितरण पर पार्षदों ने 100 की जगह 500 की मांग उठाई। दीपक सिंह ने नगर के अवरूद्ध विकास को गति देने की बात उठाई। इसके साथ ही स्पॅारो एजेंसी पर भयादोहन का आरोप भी लगाया। उनके द्धारा कहा कि गया आम लोगों से लिया कुछ जा रहा है रसीद कुछ दिया जा रहा है। इसके साथ ही विभागीय स्तर पर मैन्युअल भी रसीद काटा जा रहा है. जिसपर नगर परिषद ईओ प्रेम स्वरूपम ने जांच कराने की बात कही। इसके साथ ही वार्डों में राशि होने के बावजूद विकास कार्य नहीं होने का आवाज बुलंद किया गया। कहा गया कि टेंडर कराकर विकास के पैैसे से नगर में कार्य कराया जाय। जिसका सभी पार्षदों ने मेज थपथपाकर स्वागत एवं समर्थन किया। इसके साथ ही वृज किशोर उपाध्याय ने भी जन समस्याओं को लेकर आवाज उठाई। विकास कार्यों को लेकर टेंडर के लिए 10 दिनों का समय लिया गया है।बैठक में उप सभापति इशरत बानो, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इन्द्रप्रताप सिंह उर्फ़ बबन सिंह, राजू राय, दिलीप कुमार समेत पार्षद राहुल कुमार, तमन्ना खातून, जगदीश कुमार, संगीता सिंह समेत अन्य शामिल रहे।

