OTHERS

प्रांत स्तरीय वैदिक गणित व संगणक का पांच दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण का शुभारंभ

न्यूज विजन | बक्सर
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अग्रदूत बनने व विद्या भारती विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सर्वोत्कृष्ट शिक्षण प्रदान करने के लिए पूरे प्रांत से आए हुए आचार्य व दीदी जी को नवीनतम तकनीक व वैदिक गणित में विशेष महारथ देने के लिए गोयल धर्मशाला में विद्या भारती के उचस्त अधिकारियो एवं समिति के अध्यक्ष रोहतास गोयल, प्रधानाचार्य बिमल कुमार पांडेय ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड के आतिथ्य व व्यस्था के अंतर्गत संपन्न किया जा रहा है।
अनुमंडलाधिकारी मिश्र ने विद्याभारती द्वारा आचार्यों के ज्ञान को अद्यतन करने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग की सराहना करते हुए कहा कि “शिक्षा के इस दौर में हमे बच्चों को मशीन नही बनाना है ताकि उनकी कल्पना व श्रीजनशीलता का दमन न हो।” कार्यक्रम की गरिमा व महत्ता बढ़ाने को उपस्थित क्षेत्रिय संगठन मंत्री ख्यालीराम ने आचार्यों को मार्गदर्शन देते हुए कहा की वैदिक गणित भारतीय ज्ञान परंपरा का प्राचीन अंग है और भैया – बहनों को इस ज्ञान का नींव मजबूत कराना भावी पीढ़ी के लिए अति आवश्यक है।

प्रशिक्षण में शामिल भईया बहने

वही कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने आचार्यों को अपने कर्तव्यों व शिक्षण में उत्कृष्टता लाने का आह्वान करते हुए कहा कि गणित और संगणक दोनो गणना की हीं विधा है। इस व्यवहारिक ज्ञान को, चाहे गणित हो या कंप्यूटर, शिक्षण में शामिल करना समय की मांग है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतास गोयल ने की। अतिथि परिचय व सम्मान का कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य बिमल पांडेय ने कराया व धन्यवाद ज्ञापन सुदामा पांडेय ने कराया। कार्यक्रम में कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वही शनिवार का दिन विद्या मंदिर, बालिका खंड के लिए अत्यंत हर्षदायक व सफलतापूर्ण था क्योंकि एक तरफ इतने बड़े कार्यक्रम की मेज़बानी और दूसरी तरफ संस्कार भारती के जिलास्तरीय ‘क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता’ में बालिका खंड की बहनों ने कला व संगीत की तीनों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला – सुनंदा कुमारी, वीर रस काव्य पाठन में – दीक्षा कुमारी व देशभक्ति गायन में – समृद्धि उपाध्याय ने इस विजय के साथ राज्य स्तर के प्रतियोगिता के तरफ कदम बढ़ाया है तथा विद्यालय व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button