पत्नी का हत्यारा पच्चीस हजार का इनामी कुख्यात अपराधी सीताराम गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
25 हजार का इनामी अपराधी कोरान सराय थाना क्षेत्र का कुख्यात पत्नी का हत्यारा जो लगभग एक वर्ष से फरार चल रहा था, सीताराम मुसहर को डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।








शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया की बीते 12 जनवरी को जिले के टॉप टेन में शामिल पांच अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया। जिसके बाद ये पहली कार्रवाई डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी में की गयी है। उन्होंने बताया की जिला के टॉप-10 में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की एक टीम गठित कर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को टॉप-10 में शामिल 25,000 रुपये का इनामी अपराधी कोरान सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया डेरा के विक्रम मुसहर का पुत्र सीताराम मुसहर को राजपुर थाना अंतर्गत सरेंजा बाजार से गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ कोरान सराय थाना में हत्या के अलावा मद्य निषेध का भी मामला दर्ज है। इसके खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी के दौरान टीम में डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, एसआई राकेश कुमार सिंह, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी, कोरान सराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के अलावा डीआईयू की टीम एवं कोरानसराय थाना सशस्त्र बल शामिल रहे।



