नागपंचमी पर आयोजित देवी जागरण में पूरी रात झूमे श्रोता




न्यूज विजन | बक्सर
सोमवार की देर शाम शहर के गजाधरगंज मोहल्ले में श्री रुक ठाकुर बाबा पूजा समिति द्वारा नागपंचमी महोत्सव के मौके पर देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी जितेंद्र पांडे ने फीता काटकर किया। जबकि बतौर मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी, युवा नेता रामजी सिंह मौजूद रहे। वही कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक अजय मनसिहका रहे। उदघाटन के पश्चात कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत व्यवस्थापक राहुल यादव द्वारा माला पहनाकर, पगड़ी बांधकर और रुक ठाकुर बाबा की तस्वीर देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिले के चर्चित उद्घोषक पिंटू सिंघानिया ने किया। देवी जागरण का शुभारंभ उतर प्रदेश के बलिया की गायिका पूजा पांडे द्वारा भगवान श्रीराम के भजन से किया गया। जिसके बाद एक से बढ़कर एक कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे जितेंद्र कुमार, भुटाली मैन, आकाश कुमार, रेणु यादव, निक्की राज, सोनू पांडे समेत अन्य कलाकारों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विश्वजीत, उपाध्यक्ष अर्जुन, सचिव रोहित यादव, कोषाध्यक्ष बिट्टू गुप्ता के अलावा दीपक गुप्ता समेत अन्य शामिल रहे।









