देशी कट्टा के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के जासो गॉव अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर में शुक्रवार की सुबह मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने देसी कट्टा के साथ पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद दोनों से पूछताछ के पश्चात पुलिस ने जेल भेज दिया।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जगजीवन नगर के कन्हैया राम और गांव के एक व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट हो गई। घटना की सूचना डायल 112 और औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से कन्हैया राम और उनके पुत्र प्रेमसागर राम को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। डायल 112 की पुलिस ने पिता और पुत्र को कानूनी कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना पुलिस को सौंप दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया। मामले की जांच की जा रही है।



