दहेज़ के लिए मारपीट और प्रताड़ना को लेकर विवाहिता ने पति और सास के खिलाफ किया एफआईआर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अतिमी गॉव में दहेज के विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकालने का मामले में महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद महिला थाना पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।










महिला थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नावानगर थाना क्षेत्र के अतिमी गांव के रामसमुझ सिंह के पुत्री स्नेहा की शादी आरा जिला के बड़हरा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव के स्व. राजेन्द्र यादव के पुत्र नीतीश कुमार के साथ हुई थी। शादी 30 अप्रैल 2021 को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही स्नेहा के ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित कर रहे थे। स्नेहा के परिजनों ने मामले काे लेकर कई बार समझाैता का प्रयास किया गया। हालांकि मामले में सुलह नहीं होने पर विवाहिता ने मामले को लेकर महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। विवाहिता ने पति और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

