जिले के धरोहरो के आसपास ज्यादा से ज्यादा हरियाली बढ़ाई जाए : विरासत विकास समिति
बिहार विधान सभा की विरासत विकास समिति द्वारा स्थल अध्ययन यात्रा से संबंधित की बैठक




न्यूज विजन | बक्सर
बिहार विधान सभा की विरासत विकास समिति द्वारा स्थल अध्ययन यात्रा से संबंधित बैठक रविवार को सर्किट हाउस में हुई। बैठक में बक्सर को बेहतर बनाने एवं बक्सर के विरासत स्थलों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सह गया के विधाायक डॉ प्रेम कुमार, विधायक पवन यादव व राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वनाथ राम मौजूद थे।

समिति के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने सभी पर्यटक स्थलों पर आने-जाने का रास्ता, सुरक्षा, साफ-सफाई, यात्रियों की आवासन पर विशेष ध्यान केंद्रित करने को कहा। साथ ही बक्सर जिले में हरियाली बढ़ाने, एनएच पर पौधा लगाने का प्रस्ताव दिया गया। जिसमें बताया गया कि बक्सर जिले में जितने भी धरोहर हैं उनके आसपास ज्यादा से ज्यादा हरियाली बढ़ाई जाए। बिहार विरासत विकास समिति ने माता अहिल्या बाई मंदिर का भ्रमण किया। भ्रमण के क्रम में वहां उपस्थित ग्रामीण जनता ने पंचकोशी यात्रा के दौरान आवागमन एवं जन सुरक्षा बढ़ाने की बात कही।









विरासत समिति ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का भ्रमण किया गया एवं बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में हो रहे निर्माण कार्यों के प्रगति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान वहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में हो रहे निर्माण कार्य के अनियमितता के बारे में बताया। जिसके आलोक में समिति के अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी से निर्माण कार्य की जांच कराने का भरोसा दिया। समिति के अध्यक्ष ने विश्वनाथ कॉरिडोर एवं उज्जैन कॉरिडोर के तर्ज पर बिहार में बक्सर, गया एवं भागलपुर में भी कॉरिडोर बनाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर बक्सर जिले के अन्य पर्यटक स्थल जैसे रामरेखा घाट, बामेश्वर मंदिर, च्वयन ऋषि महादेवा घाट, चौसा, सूर्य मंदिर देवढिया, इटाढ़ी में स्थित प्राचीन सोखा धाम मंदिर को भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने पर चर्चा की गई। सदर एसडीओ ने बताया कि रामरेखा घाट का निर्माण नमामि गंगे परियोजना के तहत किया जा रहा है।

