जिले का टॉप टेन अपराधी अभिषेक यादव उर्फ़ जीतू बैंगलोर से हुआ गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट समेत 11 मामले है दर्ज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के टॉप टेन में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बक्सर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है इसी कड़ी में बीते 26 दिसंबर को जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक अपराधी को बक्सर पुलिस बैंगलोर से गिरफ्तार कर लिया है।










शनिवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी मनीष कुमार ने बताया की बक्सर पुलिस जिला के टॉप 10 में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की एक टीम गठित कर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में 26 दिसमबर को जिला के टॉप10 में शामिल आद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया गॉव के पृथ्वीनाथ यादव का पुत्र अपराधकर्मी अभिषेक यादव उर्फ जीतु को बैंगलोर से गिरफ्तार किया गया। एसपी को सुचना मिला की गिरफ्तारी की दर से बेंगलोर चला गया है जिसके बाद टीम गठित कर भेजा गया और इसकी गिरफ्तारी हुयी है। इनके विरूद्ध जिला में लूट, चोरी, एवं आर्म्स एक्ट का कुल 11 मामले दर्ज है। वर्तमान में ये मुफस्सिल थाना में 18 जुलाई को आर्म्स एक्ट के आरोप के रूप में वांछित है। इनके द्वारा उपरोक्त कांडो में अपनी संल्पितता स्वीकार किया गया है।
अभिषेक के गिरफ्तारी के लिए टीम में डीएसपी धीरज कुमार, मुफसिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी, शुभम राज, चंदन कुमार, सोनू पासवान के अलावा डीआईयू टीम एवं मुफसिल थाना के संशस्त्र बल शामिल रहे।

