जिला स्थापना दिवस और बिहार दिवस समारोह को लेकर डीएम ने किया गया




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस समारोह एवं बिहार दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई। जिला स्थापना दिवस 17 मार्च को मनाया जायेगा। जिसमें कार्यक्रम की शुरूआत प्रभात फेरी से शुरू होकर गंगा आरती पर समाप्त होगी।








बक्सर स्थापना दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ एवं साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चे एवं बच्चियाँ सम्मिलित होगी। समाहरणालय परिसर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। हर प्रखण्ड मुख्यालय में भी प्रभात फेरी निकाला जायेगा। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सहभागिता होगी।


इसके साथ-साथ दिनांक 22 मार्च 2024 को बिहार दिवस के आयोजन के संबंध में भी समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें नगर भवन बक्सर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली से संबंधित गीतों की भी प्रस्तुति दी जायेगी। बिहार दिवस के अवसर पर स्थानीय किला मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्यतः कबड्डी, कुश्ती, रसाकस्सी इत्यादि खेलों का आयोजन किया जायेगा। महिला वर्ग में भी कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव कुमार पंकज, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

