OTHERS

जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा बोक्सा और कुल्हड़िया में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का डीएम ने किया उद्घाटन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

गुरुवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा सदर प्रखण्ड के बोक्सा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई और कुल्हड़िया में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का फीता काटकर उदघाटन किया गया।

 

जिला जल एवं स्वच्छता समिति बक्सर अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत बोक्सा में 7.5 लाख के लागत से अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कराया गया है। साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से जुडे़ 04 नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई यथा बक्सर प्रखण्ड के दलसागर, राजपुर प्रखण्ड के कैथरकलां एवं सिकठी तथा चौसा प्रखंड के सरेंजा पंचायत में भी शुभारंभ किया गया। इस जिला को 136 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके विरूद्ध 105 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया जा चुका है। शेष 31 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य विभिन्न स्तर पर निर्माणाधीन है। माह मार्च तक शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने की संभावना है।

 

जिला जल एवं स्वच्छता समिति अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई जगदीशपुर का निर्माण सोलह लाख की लागत से प्रखण्ड बक्सर अंतर्गत जगदीशपुर पंचायत में अधिष्ठापन किया गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन द्वारा चरणबद्ध तरीके से सम्पूर्ण स्वच्छ बनाया जाना लक्षित है। अनुमंडल स्तर पर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई स्थापना एवं संचालन किया जाना है। बक्सर अनुमंडल अंतर्गत जगदीशपुर पंचायत के कुल्हडिया ग्राम में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण कार्य के लिए पुराने पंचायत भवन को चयन कर 15वीं वित से मरम्मती कर संयंत्र इकाई अधिष्ठापित की गयी है। इस प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई में तीन तरह की मशीन यथा धूल हटाने वाली मशीन, प्लास्टिक कतरन मशीन एवं बेलिंग मशीन के द्वारा अपशिष्ट प्लास्टिक का पुनः चक्रण किया जायेगा।

उदघाटन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, स्वच्छता पर्यवेक्षक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button