जमीनी विवाद में कपडा व्यवसायी पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय चौक पर स्थित एक कपड़ा दुकानदार पर जानलेवा हमला किया गया है। इस दौरान तीन राउंड फायरिंग की बात भी सामने आई है। हालांकि दुकानदार ने साहस का परिचय दिया और फायरिंग करने वाले युवक को धक्का दे गिरा दिया जिससे उसका पिस्टल भी पड़ोस के दुकान के सामने जा गिरी। इस दौरान मौके पर मौजूद आसपास के दुकानदारों ने फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ लिया तथा पिटाई कर पुलिस का सौंप दिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। घटना के बाद देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। इधर पुलिस एक युवक को हिरासत में ले मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है।










घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नया भोजपुर निवासी कमलेश सिंह स्थानीय चौक पर न्यू फैशन पार्क नाम से कपड़ा दुकान का संचालन करते हैं। करीब डेढ़ महीना पहले वे पुराना भोजपुर के अमन कुशवाहा के पिता से नया भोजपुर ओपी थाना के पास स्थित डेढ़ कट्ठा के एक भूखंड की बिक्री के लिए कुछ रुपए एडवांस लेकर एग्रीमेंट करवाए थे। लेकिन अब वह जमीन खरीदना नहीं चाहता था तथा अपना पैसे मांग रहा था। जबकि कमलेश पैसा देने के लिए समय की मांग कर रहे थे। इसी दौरान अमन दोपहर करीब 12:40 बजे एक अन्य युवक के साथ कमलेश की दुकान पर पहुंचा दोनों के बीच विवाद हुआ इस दौरान कमलेश का आरोप है कि अमन ने तीन राउंड फायरिंग भी की है। हालांकि पुलिस अभी फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है। फायरिंग करने के दौरान ही कमलेश ने उसे धक्का दे गिरा दिया। उसके असंतुलित होते ही आसपास में मौजूद दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया। जबकि दूसरा युवक पिस्टल लेकर भागने में सफल रहा। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। जिसमें कमलेश के दुकान के बगल में स्थित दुकान के बाहर पिस्टल गिरा दिखाई भी पड़ रहा है।
इस सम्बन्ध में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया की जमीनी विवाद को लेकर झड़प और गोली चलाने की बात सामने आई है। जिसमे एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा।

