ACCIDENT
छत से गिरकर महिला की हुयी मौत, परिजनों में मचा कोहराम




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के कुरैशी मोहल्ले में छत से गिर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार शाम 3 बजे की है। मृतका की पहचान कुरैशी मोहल्ले के मरहूम अशरफ अली की 60 वर्षीय पत्नी हसबुन खातून के रूप में हुई है।








घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह शाम तीन बजे किसी काम से छत पर गई थी। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह छत से गली में गिर गई तथा घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हलांकि परिजन उसे आनन फानन में लेकर अस्पताल गए, जहां डाक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही नया भोजपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

