चौसा में डायग्नोस्टिक सेंटर चलेगा : अश्विनी चौबे
थर्मल पावर प्रोजेक्ट के संबंध में आर एंड आर पॉलिसी को लेकर जिला प्रशासन के साथ केंद्रीय मंत्री ने की बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बुधवार को समाहरणालय समकक्ष में थर्मल पावर प्रोजेक्ट के संबंध में आर एंड आर पॉलिसी को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक की। इसमें रिहैबिलिटेशन रिसेटेलमेंट पॉलिसी पर चर्चा की गई।








बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि चौसा में डायग्नोस्टिक सेंटर चलेगा। जिसमें सीटी स्कैन, एक्स-रे एंबुलेंस आदि की सुविधा होगी। साथ ही इसके लिए कंसल्टेंट अपॉइंटमेंट होगा। प्रभावित क्षेत्र के मध्य उच्च विद्यालय में बेंच डेस्क और स्मार्ट क्लास एवं बिजली संसाधन की व्यवस्था होगी। बनारपुर में खेल मैदान बनेगा। प्रभावित गाँव में सामुदायिक भवन किसान भवन बनारपुर और सिकरौल में सामुदायिक, विवाह भवन पार्क का निर्माण होगा। साथ ही केंद्रीय विद्यालय का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। महादेवा घाट चौसा में शवदाह गृह का निर्माण होगा। सभी प्रभावित गांवों में सोलर हाई मास्क लाइट लगाया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, डीडीसी महेंद्र पाल, एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।



