RELIGION

आदि जगतगुरु शंकराचार्य के जयंती पर श्री रामेश्वर नाथ भगवान का हुआ महारुद्राभिषेक

रामेश्वरनाथ मंदिर में 22 जून से आरम्भ होगा 26 वां धर्मयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

हर साल की भांति इस साल भी सर्वजन कल्याण सेवा समिति सिद्धाश्रम धाम के तत्वाधान में प्रभु श्रीराम द्वारा स्थापित श्री रामेश्वर नाथ भगवान रामरेखा घाट का सहस्त्र कलशाभिषेक 1008 घंटे से महारुद्राभिषेक का कार्य रविवार को आदि जगतगुरु शंकराचार्य के पावनतम जयंती के शुभ अवसर पर संपन्न हुआl

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता परम पूज्य श्री पौराणिक जी उर्फ़ शास्त्री जी  महाराज के द्वारा किया गया जिसमें महाप्रभु रामेश्वर नाथ की भव्य महाअभिषेक, महा श्रृंगार, महाभोग, महाआरती तथा महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गयाl  इस उपलक्ष में हजारों भक्तगण तथा सर्वजन कल्याण सेवा समिति के सभी सदस्य तथा सभी सनातन धर्म  प्रेमी उपस्थित थे। समिति इस सफल आयोजन तथा सफल रुद्राभिषेक कराकर पूरे बक्सर सहित संपूर्ण भारतवर्ष में सुख और मंगल  कामना की आशा करते हुए आगामी 22 जून से 30 जून तक होने वाले प्रभु श्री रामकथा (ज्ञान यज्ञ ) का 26 वां धर्मयोजन में सबों की आगमन की सूचना देकर सबों के जीवन को कल्याण करने वाली कथा में आने का अनुरोध और मंगल कामना करती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button