कम्हरियां लाढ़ोपुर में रेडिएंट स्कूल के ब्रांच का हुआ भव्य उद्घाटन
खुले वातावरण में रेडियंट स्कूल के ब्रांच का खुलना गौरव की बात : शिवकुमार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड के बक्सर चौसा मुख्य मार्ग स्थित कम्हरियां लाढ़ोपुर में मंगलवार को रेडिएंट स्कूल के ब्रांच का भव्य उद्घाटन सहायक अभियंता बिजली विभाग शिवकुमार, निदेशक पारसनाथ सिंह, प्राचार्य जयप्रकाश सिंह उर्फ राजेश सिंह उप प्रचार्या श्यामली सिंह, रहसीचक के मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार उर्फ छोटू ने फीता कटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महेंद्र पाल उपस्थित रहे।








उद्घाटन के पश्चात एसडीओ शिवकुमार ने कहा की खुले वातावरण में रेडियंट स्कूल के ब्रांच का खुलना अभिभावक के लिए गौरव की बात है। वही खुले वातावरण के साथ एक बेहतर प्ले ग्राउंड और स्कूल के नजदीक मां गंगा की धारा भी है। निदेशक पारसनाथ सिंह ने कहा की नए ब्रांच में प्री नर्सरी से वर्ग 10 तक आगामी 19 अप्रैल तक नामांकन करवाने वाले बच्चों को फ्री नामांकन के साथ दस किलोमीटर तक दायरे में ट्रांसपोर्टिंग फ्री की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया की नए ब्रांच में प्रत्येक क्लास में डिजिटल बोर्ड के साथ वातानुकूलित क्लास रूम होंगे। वही अनुभवी शिक्षकों के साथ स्कूल में शुद्ध पेयजल और खुला खेल मैदान और शुद्ध वातावरण छात्र छात्राओं को मिलेगा।


उद्घाटन समारोह में स्वागत गान और भक्ति सॉन्ग क्लास 8th व 9 th की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। जिसमे अंशिका उपाध्याय, आदित्य गुप्ता, खुशी कुमारी, सोनाली राय, अंजली चौबे, प्रियांशी राय, अपूर्व राज, पलक कुमारी, वाणी सिंह, साधना सिंह, दीपू वर्मा, सलोनी कुमारी शामिल रही। कार्यक्रम का समापन 7,8,9 की छात्राओं द्वारा ढोल बाजे ढोल ग्रुप डांस की प्रस्तुति से हुआ। कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार ने किया। उन्होंने अपने आवाज की जादू से अभिभावकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दे रहे थे।

