कंचन नदी में गिरी स्कॉर्पियो बीसी कलां पंचायत के मुखिया समेत तीन की मौत अन्य घायल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दिनारा थाना के सेमरी पुल से एक स्कॉर्पियो कंचन नदी में गिर गई। जिसमें सवार दिनारा के बीसी कलां पंचायत के मुखिया उमेश पासवान सहित तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। घटना योगिया-दिनारा पथ पर हुई है। मरने वालो में बिपिन गोसाई तथा महेंद्र पाल भी शामिल है। वही तीन अन्य लोग भी जख्मी हुए है।










प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखिया उमेश पासवान व अन्य स्कॉर्पियो से कहीं शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे इसी दौरान सेमरी पुल पर स्कॉर्पियो को चढ़ाते हुए अनियंत्रित हो गयी और ये हादसा हुआ। इस घटना में तीन लोगो की मौत हुई है वही चार अन्य लोग घायल है जिनका दिनारा के पीएचसी में इलाज चल रहा है। एक स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बताया की घटना के बाद शोर होने पर स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हुए तथा किसी तरह गाड़ी में फंसे लोगो को निकाला गया। तब तक मुखिया सहित तीन की मौत हो चुकी थी। बाकियों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर दिनारा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया। देर रात में ही शवो का पोस्टमार्टम कराया गया। बता दे की मृतक मुखिया लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता भी थे तथा पूर्व में दिनारा के प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके थे। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

