OTHERS
एसडीएम के पद के लिए चयन होने पर लायंस क्लब ने ओम प्रकाश को किया सम्मानित




न्यूज़ विज़न । बक्सर 67 वीं बीपीएससी के परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ जिसमे जिले के दर्जनों युवा युवतियों का विभिन्न पदों के लिए चयन हुआ है। वही शहर के छोटकी सारिमपुर निवासी स्व. मकसूदन प्रसाद केशरी के पुत्र ओम प्रकाश लाल का 17 रैंक आया है जिनका एसडीओ के लिए चयन हुआ है। रविवार को ओम प्रकाश लाल के एसडीओ के लिए चयन होने के बाद उनके घर पर बधाई देनेवाले लोगो का ताँता लग गया। इसी क्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष विनय कुमार, सचिव ऋषि निर्मल और लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322 ई के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन एमजेएफ सुरेश संगम समेत क्लब के अन्य सदस्य पहुंच माला पहना अंगवस्त्र और बूके देकर सम्मानित किया। वही विनय कुमार ने कहा की ओम प्रकाश ने साबित कर दिया की कोई भी कार्य को लक्ष्य बनाकर और धैर्य के साथ कार्य करें तो सफलता जरूर मिलती है।

