एनएच 922 पर भारी मात्रा में शराब की खेप को ब्रह्मपुर थाना ने वाहन जाँच के दौरान पकड़ा, ट्रक चालक समेत दो गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को लगभग एनएच 922 पर लगभग 60 लाख की शराब की खेप लेकर पंजाब से बिहार में सप्लाई देने आ रही ट्रक को ब्रह्मपुर थाना पुलिस की टीम ने पकड़ा। साथ ही चालक समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर क़ानूनी कार्यवाई की जा रही है।








डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू रहने के फलस्वरूप जिला प्रशासन शराब के अवैद्य कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के विरूद्ध सतत कार्रवाई करने के लिए दृंढ संकल्पित है। इसी कड़ी में गुप्त सुचना मिली थी की पंजाब नम्बर की ट्रक से शराब की खेप बिहार पहुंच रहा है जो वीर कुवंर सिंह सेतु पार कर चूका है। जिसके बाद टीम गठित कर ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सघन वहां जाँच किया जा रहा था इसी दौरान एक ट्रक को रोककर पूछताछ किया गया तो संदेह के आधार पर जाँच किया जाने लगा तो शराब बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं उन्होंने बताया की ट्रक के अंदर दोनों साइड मोटी लकड़ी रखा गया था जिसको स्कैनर भी नहीं पकड़ सकता था। इसके साथ ही उन्होंने कहा की शराब की गिनती किया जा रहा है जिसके बाद ही स्पष्ट किया जा सकता है।




