एनएच 922 पर डीसीएम व ट्रैक्टर में हुयी सीधी टक्कर, रॉन्ग साइड में जा रही थी ट्रैक्टर




न्यूज़ विज़न । बक्सर
शनिवार को जिला अंतर्गत कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर कुटी डेरा गांव के समीप अपने लेन में जा रही डीसीएम में रंग साइड से तेज गति से जा रही ट्रैक्टर ने सीधी टक्कर मार दी। जिसमे ट्रैक्टर चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद काफी देर तक उस लेन में परिचालन बाधित रहा। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोपहर में टैक्टर अकालूपुर से ईंट लादकर नुआंव गांव जाने के लिए एनएच 922 से रंग साइड से तेजी से जा रही थी कि अपने लेन में सामने से आ रही डीसीएम को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक अकालूपुर गांव निवासी लालू यादव को हल्की चोट आई है। जिनका इलाज स्थानीय बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराने के घर भेज दिया गया। डीसीएम पटना से हरियाणा जा रही थी। जिस पर पार्सल का सामान लदा हुआ था। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी पक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया था।

